Best scalping strategy : नमस्कार दोस्तों, आज के इस article में हम जानेंगे stock market से रोजाना ₹5000 कैसे बनाए जा सकते हैं? दोस्तों, stock market से रोजाना ₹5000 बनाना बहुत ही आसान काम है लेकिन इसके लिए आपको चाहिए एक सटीक scalping strategy । अब जिन्हें scalping के बारे में पता नहीं उनके लिए बता दे, कि scalping मतलब छोटी टाइम फ्रेम में बड़ी quantity के साथ market में entry करना और जल्द से जल्द अपना profit book करके अपनी position को exit करना।
जितने भी लोग intraday में profit करते हैं उनमें से 70% लोग scalping से ही पैसा बनाते हैं। अगर आप scalping करते हैं तो आपको कई घंटे तक chart देखने की जरूरत नहीं होती है। आप कम time frame में entry लेकर बड़ा profit book कर सकते हो। अगर आप working professional होतो आप इसे part time भी कर सकते हो इसके लिए आपको जरूरत है बस एक सटीक scalping strategy की जो मात्र 15 से 20 मिनट में कम से कम ₹5000 का profit दिला सकती है ।
इस best scalping strategy का लॉजिक क्या है?
क्या आप जानते हैं, जब भी एक green candle उससे पहले वाली candle के के high के ऊपर close हो जाती है तो lower time frame में वह एक breakout होता है और breakout होने के बाद नए buyers मार्केट में आते हैं और price को और ऊपर ले जाते हैं। वैसे ही, जब भी कोई red candle उससे पहले वाली candle के लो के नीचे close होती है तो काफी सारे sellers मार्केट में आते हैं और price को और नीचे ले जाते हैं इस logic का इस्तेमाल हम इस strategy में करने वाले हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की candle का higher high और lower low formation किसी support/resistance लेवल पर होना चाहिए । ये सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल, horizontal line, trend line या फिर २० exponential moving average का हो सकता है।
Scalping strategy के लिए कौनसी चीज़ों की जरुरत होती है?
इस scalping strategy मेंआपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जैसे 20 exponential moving average और मात्र २ – ५ मिनट का time frame. मार्केट में आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी की ट्रेंड ही आपका फ्रेंड है (Trend is your frend) और उसी ट्रेंड को जानने के लिए हम 20 exponential moving average इस्तेमाल करते हैं. 20 EMA एक dynamic moving average कहलाता है मतलब यह price के साथ ही चलता है. जब price 20 EMA के ऊपर होती है तो मार्केट में uptrend होता हैऔर जब भी price 20 EMA के नीचे होती है तो मार्केट में down trend होता है . जब भी price 20 EMA के ऊपर होती है तो आपको कभी भी sell नहीं करना चाहिए और इसके विपरीत जब भी price 20 EMA के नीचे होती है तब आपको buy नहीं करना चाहिए. २० EMA एक अच्छे support और resistance का भी काम करता है।
Scalping strategy के लिए क्या टाइम फ्रेम इस्तेमाल होता है?
scalping में सबसे महत्वपूर्ण बात होती है आपका time frame। आप बड़े time frame के साथ scalping नहीं कर सकते इसलिए scalping में time frame हमेशा छोटा होता है. ज्यादातर stock traders 2 – 5 मिनट तक का time frame prefer करते हैं. scalping में एक बात आपको हमेशा याद रखनी होगी कि आप कम से कम points के लिए trade करें लेकिन अपनी quantity ज्यादा रखें. इसमें आपका stoploss महत्वपूर्ण है। scalping करते टाइम एक stoploss जरूर लगाना चाहिए। अगर आप chart में stoploss नहीं लगा सकते है तो stoploss आपके मन में होना चाहिए और जब भी price आपके stoploss को हिट करती है तो आपको तुरंत अपनी position exit करनी चाहिए ऐसा न करने पर आपको काफी बड़ा loss उठाना पड़ सकता है।
Scalping strategy कहां इस्तेमाल करें?
scalping strategy, trending स्टॉक में काफी अच्छी तरह से काम करती है । इसलिए index futures या in the money index option में यह strategy के अच्छे results देखने को मिलते है (Option scalping strategy)। आप इसे trending stocks में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस stocks में volumes काफी अच्छे होते है उस stocks में यह strategy अच्छी चलती है इस लिए आपका stock selection काफी महत्वपूर्ण होता है।
scalping strategy के लिए stocks का selection कैसे करें?
काफी सारे लोग stock market में नए होने के कारण furure and option में trade नहीं करते क्योंकि future and options में risk ज्यादा होता है. आप scalping strategy, equity stocks में भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिनअगर जो stock आपने चुना है वह अगर sideways होता है तो आपका stoploss hit होने की सम्भावना ज्यादा होती हैं इसलिए scalping के लिए स्टॉक का चयन करना काफी महत्वपूर्ण है. चलिए जानते हैं आप कौन से stock का चयन scalping के लिए कर सकते हैं ।
न्यूज़ वाले स्टॉक – जो स्टॉक न्यूज़ में है मतलब जिनके साथ कोई अच्छी या बुरी न्यूज़ जुड़ी हुई है वे स्टॉक स्काल्पिंग के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. न्यूज़ में होने के कारण इन स्टॉक परअच्छी खासी वॉल्यूम रहती है और इन स्टॉक का ट्रेंड काफी देर तक कायम रहता है.
Top gainer top losser – इस list में वही stocks आते हैं जिनके साथ कोई अच्छी या बुरी न्यूज़ जुड़ी हुई है या कोई बड़ा buyer इसे खरीद या बेच रहा है । ऐसे stock में भी volumes काफी ज्यादा होते हैं. लेकिन scalping के लिए वही स्टॉक चुने जो Nifty 50 Index के अंदर आते हो या फिर Nifty futures stock list के अंदर आते हो ।इससे बाहर वाले stocks मैं volumes कम होने के कारण वह perform करने की सम्भावना कम होती है ।
Breakout Stocks – जिस stock ने daily time frame में breakout दिया है या फिर breakout देने वाला है ऐसे stocks आप अपनी list में डाल सकते हैं क्योंकि जब भी किसी stock का breakout होता है तो काफी सारे लोग उसमें entry करते हैं और price बहुत तेजी से ऊपर या नीचे जाता है इसलिए scalping के लिए breakout stocks महत्वपूर्ण होते हैं।
इस article में हम buying और selling दोनों के लिए scalping strategy देखने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Buying के लिए scalping strategy (Scalping strategy for buying)
- आप Nifty या Bank nifty future and options में scalping कर सकते हैं (Nifty scalping strategy)। अगर आप stocks में scalping करना चाहते हैं तो ऐसे stocks चुने जिसमें अच्छे खासे volumes हो (Stock scalping strategy) ।
- chart पर 20 EMA लगाएं. price 20 EMA के ऊपर होनी चाहिए ।
- अब price नीचे आने के लिए इंतजार करें। uptrend में जब भी price 20 EMA के पास आती है तो वहां से support लेकर ऊपर जाने की संभावना काफी ज्यादा होती है ।
- इस scalping strategy मेंआपको 2 – 5 minutes का time frame इस्तेमाल करना है (5 minute scalping strategy)। 2 मिनट का time frame recommended है।
- अब एक ऐसी candle ढूंढे जिसकी closing उससे पहले वाली candle के high के ऊपर हो।
- उस candle के high के ऊपर अपनी buy order लगा ले। अच्छे profit के लिए आपको quantity ज्यादा लेनी होगी।
- उन दो candle में से जिस candle का low सबसे छोटा है, उस candle के low के नीचे स्टॉप लॉस लगाएं।
- अगली दो candle पर profit book करकेअपनी position exit करें या फिर 5 से 10 points का fix target रखें।
Selling के लिए scalping strategy (Scalping strategy for selling)
- Chart पर 20 EMA लगाएं. price 20 EMA के निचे होनी चाहिए ।
- अब price ऊपर जाने के लिए इंतजार करें। dowtrend में जब भी price 20 EMA के पास आती है तो वहां से resistance लेकर निचे जाने की संभावना काफी ज्यादा होती है ।
- इस scalping strategy मेंआपको 2 – 5 minutes का time frame इस्तेमाल करना है (5 minute scalping strategy)। 2 मिनट का time frame recommended है।
- अब एक ऐसी candle ढूंढे जिसकी closing उससे पहले वाली candle के low के निचे हो।
- उस candle के low के निचे अपनी sell order लगा ले। अच्छे profit के लिए आपको quantity ज्यादा लेनी होगी।
- उन दो candle में से जिस candle का high सबसे ज्यादा है, उस candle के high के ऊपर stoploss लगाएं।
- अगली दो candle पर profit book करकेअपनी position exit करें या फिर 5 से 10 points का fix target रखें।